नारायणपुर : पांच लाख का इनामी परलकोट एलओएस कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कुतूल एरिया कमेटी अंतर्गत पांच लाख का इनामी परलकोट एलओएस कमांडर जयलाल कवाची ने आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत 25 की प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत अन्य समस्त सुविधाएं एवं लाभ प्रदान करने हेतु नियमानुसार कार्रवाई किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि आत्मसमर्पित नक्सली कमांडर जयलाल की पत्नी मासे भी वर्तमान में नक्सली संगठन में कुतुल एलओएस. कमाण्डर के पद पर कार्यरत है। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के द्वारा नक्सली संगठन के अन्य नक्सलियों को आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ने व शासन की पुनर्वास योजना का लाभ लेने हेतु अपील किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली जयलाल नक्सली संगठन में कुतूल एरिया कमेटी माड डिवीजन अंतर्गत परलकोट एलओएस कमांडर के रूप में सक्रिय रहा। अंतिम धारित हथियार इंसास रायफल। वर्ष 2007 में कुतूल एरिया कमेटी कमांडर जैनी के साथ 04 माह रहा। वर्ष 2007-2008 मिलिशिया सदस्य (कोडेलियर जनताना सरकार अंतर्गत) हथियार तमंन्चा अपने पास रखता था। वर्ष 2008(06 माह) कुतूल जनमिलिशिया सदस्य हथियार 12 बोर अपने पास रखता था। वर्ष 2009- 2012 डीव्हीसी स्टाप टीम सदस्य हथियार इंसास अपने पास रखता था। वर्ष 2013 अब तक परलकोट एलओएस कमांडर (एसीएम /वैकल्पिक डीव्हीसी प्रभार) हथियार इंसास अपने पास रखता था।

वर्ष 2008 कौंडे (जिला बीजापुर) में फायरिंग की घटना में शामिल था। वर्ष 2008 पदमेटा एम्बुश (जिला बीजापुर ) की घटना 01 जनमिलिशिया सदस्य मृत की घटना में शामिल था। वर्ष 2013 गुडरापारा डेरा में फायरिंग की घटना 01 नक्सली मृत में शामिल था। वर्ष 2014-15- टीसीओसी के समय बासिंग कैम्प में देशी तोप से हमला 04 जवान घायल की घटना में शामिल था। वर्ष 2015- सितरम मुठभेड की घटना में शामिल था। वर्ष 2016-17 - जड्डा मुठभेड की घटना में शामिल था, पुलिस द्वारा 12 बोर रायफल जब्त। वर्ष 2017 गारपा में जनअदालत लगाकर 01 ग्रामीण की हत्या में शामिल था। वर्ष 2019 कदेर में जनअदालत लगाकर 02 ग्रामीणों की हत्या में शामिल था। वर्ष 2019 बालेबेडा में जनअदालत लगाकर 03 ग्रामीणों की हत्या में शामिल था।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर