मप्रः गणतंत्र दिवस पर उम्रकैद की सजा काट रहे 161 बंदी होंगे रिहा

भोपाल, 25 जनवरी (हि.स.)। इस साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को प्रदेश की विभिन्न जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 161 बंदी रिहा होंगे। सबसे ज्यादा कैदी भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर की जेलों से आजाद किए जाएंगे। रिहा होने वाले कैदियों में 158 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।

जेल प्रशासन द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, आजीवन कारावास की सजा काट रहे जिन बंदियों का आचार-व्यवहार ठीक रहा और जिन बंदियों ने जेल के नियमों की पालन किया है, उन्हें खुली दुनिया में सांस लेने का मौका दिया जा रहा है। अच्छा आचार-व्यवहार और जेल के नियमों का पालन करने वाले बंदियों को रिहाई की अनुशंसा की गई थी, इसलिए इन्हें अब जेल से छोड़ा जाएगा। इनमें भोपाल की केन्द्रीय जेल से 28 कैदी रिहा होंगे, जबकि उज्जैन की केन्द्रीय जेल से 21, जबलपुर से 20, ग्वालियर से 17, सतना से 16, रीवा से 15, इंदौर की जेल से 12 कैदियों को रिहा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर