बुरहानपुर में 17-18 फरवरी को आयोजित होगा बनाना फेस्टिवल-2024, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

बुरहानपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। जिले में उत्पादित होने वाले केले को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शहर के बहादरपुर रोड स्थित होटल उत्सव में 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को बनाना फेस्टिवल-2024 का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर भव्या मित्तल ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेकर बनाना उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि इस फेस्टिवल में बुरहानपुर जिले के केले और उनके रेशे से निर्मित वस्तुएं, खाद्य उत्पाद एवं अन्य टेराकोटा, कपड़ा, लेदर, हर्बल उत्पाद निर्माताओं द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टॉल लगाने हेतु जिला पंचायत कार्यालय मो.नं. 78040-89576 पर संपर्क किया जा सकता है।

बनाना फेस्टिवल-2024 की पूर्व तैयारियों को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में हुई बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण आयोजित करने, मार्केटिंग को बढ़ावा देने, प्रोसेसिंग सहित अन्य गतिविधियां का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, कृषि उपसंचालक एमएस देवके, उद्यानीकि उपसंचालक, एनआरएलएम परियोजना प्रबंधक संतमति खलको सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु अधिकारियों को कार्य-दायित्व सौंपे है। जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख नोडल अधिकारी होगी। बनाना फेस्टिवल अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किये जाएंगे, जिसके माध्यम से एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत केला फसल से अन्य उत्पाद, उसकी माकेटिंग, पैकेजिंग, प्रोसेसिंग जैसे अन्य प्रक्रियाओं से रू-ब-रू कराया जायेगा। इसके साथ ही अन्य उत्पादों को भी तैयार करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर