सालबाड़ी के विभिन्न हिस्सों में तूफान का कहर

बाक्सा (असम), 01 अप्रैल (हि.स.)। बाक्सा जिलांतर्गत शालबारी के विभिन्न हिस्सों में आंधी और तूफान के कहर से भारी नुकसान हुआ है। तेज आंधी के चलते पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गये, जिसके चलते बिजली की आपूर्ति जहां बाधित हुई, वहीं यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई है।

मिली जानकारी के बीती रात आए तूफान और आंधी के कारण तगुवाशालबारी के गाति, आनंद बाजार, काहीबारी, कमलाबारी, आओहाटा, पाटला, रौमारी, हुदुखटा, बांहबारी समेत कई अन्य स्थानों पर तूफान के कारण यातायात बाधित हो गया है। कई परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और टिन की छत उड़ गयी है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह से वन विभाग जहां रास्ते से पेड़ों को हटाने में जुटा हुआ है वहीं बिजली विभाग बिजली व्यवस्था को बहाल करने में जुटा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ग्रामीणों ने राहत मुहैया कराने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर