स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित बच्चे की मौत

मेरठ, 27 जनवरी (हि.स.)। मेरठ में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी बीमारी से जूझ रहे बच्चे की शुक्रवार देर रात मौत हो गई। साढ़े 17 करोड़ की बेशकीमती वैक्सीन न लगने के कारण बच्चे को दो हफ्तों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिवार वैक्सीन के लिए पैसे का प्रबंध नहीं कर पाया। शनिवार को बच्चे को सुपुर्दे-खाक कर दिया गया।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी दिलशाद का 10 महीने का बेटा मोहम्मद जेन स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम के दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था। डॉक्टरों ने बच्चे का जीवन बचाने के लिए साढ़े 17 करोड़ रुपये कीमत की वैक्सीन लगवाने की बात कही थी, लेकिन बच्चे का परिवार इतनी बड़ी धनराशि का प्रबंध नहीं कर पा रहा था। इंटरनेट मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद वैक्सीन के लिए पैसे का प्रबंध करने का प्रयास शुरू हुआ। परिजनों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई। कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी मदद करने के लिए आगे आईं और पैसा इकट्ठा होना शुरू हो गया। उधर बच्चे की तबीयत बिगड़ती चली गई। बच्चे को सांस लेने की दिक्कत होने लगी और शुक्रवार देर रात बच्चे की मौत हो गई। शनिवार को बच्चे की मौत की जानकारी मिलने पर लोग उसे देखने के लिए घर पहुंचने लगे। इसके बाद उसे सुपुर्दे-खाक कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पवन

   

सम्बंधित खबर