डीजीपी ने मृतक एएसआई के परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया

डीजीपी विकास सहाय

हिम्मतनगर, 27 जनवरी (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय अपनी पत्नी के साथ शनिवार को साबरकांठा जिले की विजयनगर तहसील के सारोली गांव निवासी मृतक एएसआई बलवंत निनामा के घर पहुंचे।

डीजीपी ने मृतक एएसआई के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया। साथ ही पुलिस वेल्फेयर फंड से 2 लाख रुपये का चेक और साबरकांठा पुलिस की ओर से 51 हजार रुपये नकद प्रदान किए। इस दौरान साबरकांठा पुलिस अधीक्षक विजय पटेल, इडर पुलिस उपाधीक्षक स्मित गोहिल, एलसीबी पीआई एजी राठौड़, पीएसआई एल पी राणा, विजयनगर पीएसआई वाई जे बारोट ने मृतक एएसआई को पुष्पांजलि दी।

24 जनवरी को अहमदाबाद के कणभा पुलिस थाने में कार्यरत एएसआई बलवंत निनामा शराब बुटलेगर की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इस दौरान उनकी पुलिस गाड़ी को टक्कर मारी गई। घटना में एएसआई बलवंत निनामा समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। बाद में घायल एएसआई बलवंत निनामा की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/संजीव

   

सम्बंधित खबर