जीएसएम आधारित केन्द्रीय कृत कन्ट्रोल सिस्टम होगा स्थापित : जलशक्ति मंत्री

लखनऊ, 29 जनवरी(हि. स.)। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग (यांत्रिक) की ओर से जनपद लखनऊ एवं बाराबंकी के 10 राजकीय नलकूपों पर जीएसएम आधारित कन्ट्रोल पैनल स्थापित करके मुख्यालय पर केन्द्रीय कृत कन्ट्रोल सिस्टम से राजकीय नलकूपों के अनुश्रवण किये जाने का अभिनव प्रयोग किया गया है। भविष्य में फेज वाइस प्रदेश के लगभग 35 हजार राजकीय नलकूपों, 254 लघु डाल नहरों एवं 30 वृहद व मध्यम पम्प नहरों के सुगम संचालन एवं अनुश्रवण हेतु जीएसएम आधारित केन्द्रीय कृत कन्ट्रोल सिस्टम स्थापित किया जायेगा।

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्यालय की बैठक में सिंचाई विभाग (यांत्रिक संगठन) द्वारा प्रदेश में स्थापित राजकीय नलकूपों एवं लघु डाल नहरों के संचालन एवं अनुश्रवण हेतु उन्नत एवं नवीन तकनीकों के अभिनव प्रयोग यथा– जीएसएम आधारित केन्द्रीयकृत कन्ट्रोल सिस्टम, सौर ऊर्जा संचालित राजकीय नलकूप, रिचार्ज वेल तथा सेल्फ प्राइमिंग पम्प स्थापित किए जाने के अभिनव प्रयोग के संबंध में प्रस्तुतिकरण किया गया।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जनपद-लखनऊ के विकास खण्ड-मोहनलालगंज, ग्राम-रामपुर गढ़ी जमुनी में राजकीय नलकूप संख्या-84 एमएलजी को सौर ऊर्जा से संचालित किये जाने का अभिनव प्रयोग किया गया है, जिससे विद्युत ऊर्जा की बचत होने के साथ ही साथ लो-वोल्टेज अथवा विद्युत आपूर्ति बाधित होने की दशा में भी राजकीय नलकूपों का संचालन अनवरत किया जा सकता है। भविष्य में अन्य राजकीय नलकूपों को भी सौर ऊर्जा से संचालित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संचालित 254 लघु डाल नहरों के सुगम संचालन हेतु ट्रायल के तौर पर जनपद लखनऊ के अकड़रियाकला पम्प नहर पर सेल्फ प्राइमिंग पम्प स्थापित किये जाने का अभिनव प्रयोग किया गया है, जिससे मानव श्रम को बचाने के साथ ही साथ पम्प की आयु तथा क्षमता में भी वृद्धि होगी। भविष्य में अन्य लघु डाल नहरों पर भी सेल्फ प्राइमिंग पम्प स्थापित किये जायेगें।

इसके साथ ही सिंचाई विभाग (याँत्रिक संगठन) के अधिकारियों द्वारा गुजरात भ्रमण के दौरान किये गये अध्ययन व भूगर्भ जल विभाग से विचार-विमर्श के आधार पर भू-गर्भ जल स्तर को सुधारने एवं वर्षा जल को भू-गर्भ जल स्तर तक पहुंचाने के दृष्टिगत फेल परित्याग हो चुके राजकीय नलकूपों का उपयोग किये जाने के उद्देश्य से जनपद हरदोई के विकास खण्ड-मधौगंज, ग्राम-मुनौरापुर में फेल राजकीय नलकूप को रिचार्ज वेल के रूप में विकसित किया गया है।

हिंदुस्थान समाचार/ शरद/पदुम नारायण

   

सम्बंधित खबर