कलासाधक संगम में हिस्सा बनेंगे डा.काव्य सौरभ जैमिनी व डा. पूनम बंसल

संस्कार भारती मुरादाबाद विभाग के अध्यक्ष डा. काव्य सौरभ जैमिनी तथा प्रांतीय मातृशक्ति संयोजिका डा. पूनम बंसल।संस्कार भारती मुरादाबाद विभाग के अध्यक्ष डा. काव्य सौरभ जैमिनी तथा प्रांतीय मातृशक्ति संयोजिका डा. पूनम बंसल।संस्कार भारती मुरादाबाद विभाग के अध्यक्ष डा. काव्य सौरभ जैमिनी तथा प्रांतीय मातृशक्ति संयोजिका डा. पूनम बंसल।

मुरादाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। संस्कार भारती की ओर से कलासाधक संगम 1 फरवरी से 4 फरवरी तक श्रीश्री रविशंकर आश्रम बेंगलुरु में आयोजित होगा। कलासाधक संगम में देश भर के लगभग दो हजार प्रतिनिधि व कलासाधक सम्मिलित होंगे। मुरादाबाद विभाग से अध्यक्ष डा.काव्य सौरभ जैमिनी तथा प्रांतीय मातृशक्ति संयोजिका डा. पूनम बंसल संगम का हिस्सा बनेंगे।

संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष डा. काव्य सौरभ जैमिनी व प्रांतीय मातृशक्ति संयोजिका डा.पूनम बंसल ने बुधवार को बताया कि वस्तुतः कलासाधक संगम भारतीय कला दृष्टि में विश्वास रखने वाले कलासाधकों का एक समागम है। जो प्रायः 3 वर्ष के अंतराल पर देश के अलग-अलग स्थान पर आयोजित होता है। इसमें विभिन्न कला विधाओं की मंचीय प्रस्तुतियां व बौद्धिक संवाद-विमर्श के कार्य होते हैं। जिसके माध्यम से कार्यकर्ता, कलासाधक,कला रसिक व आमजन भारतीय कला दृष्टि के प्रति अपनी सोच विकसित करते हैं और साहित्य-कला-संस्कृति के माध्यम से मातृभूमि की आराधना में संलग्न होते हैं।

डा.काव्य सौरभ जैमिनी ने बताया कि समरसता शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। देश के सभी प्रान्तों की शोभायात्राओं के साथ समरसता पर आधारित प.उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की प्रसिद्ध माँ नन्दा देवी राजजात यात्रा को शोभायात्रा को सम्मिलित किया गया है। नार्थ ईस्ट के कलासाधक सामूहिक नृत्य प्रस्तुति देंगे। धार्मिक-सामाजिक आख्यान,नृत्य,गायन,वादन की भी प्रस्तुतियां होंगी।

उन्होंने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन में कलाओं के संरक्षण-संवर्धन के लिए विख्यात मैसूर राजवंश के राजा यदुवीर वाडियार,विजयनगर साम्राज्य के वंशज कृष्णदेवराय उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रख्यात लोक कलाकार पद्मश्री मंजम्मा जोगती,वरिष्ठ तबला वादक रविंद्र यावगल व इतिहासकार डा.विक्रम संपत भी उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश

   

सम्बंधित खबर