सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एबीएमएसयू ने निकाली जागरुकता रैली

कोकराझार (असम), 31 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक बुराइयों के खिलाफ ऑल बीटीसी माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएमएसयू) की पहल पर बुधवार को कोकराझार जिले के भोटगांव में ड्रग्स, शराब, जुआ, बाल विवाह, बाल श्रम के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली गयी।

बुधवार को ऑल बीटीसी माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन की कोकराझार जिला समिति की पहल पर और दक्षिण कोकराझार की क्षेत्रीय समिति के सहयोग से एक जागरुकता रैली निकाली गई। एबीएमएसयू के केंद्रीय महासचिव जैदुल इस्लाम के नेतृत्व में कोकराझार शहर से सटे भोटगांव में एबीएमएसयू के केंद्रीय कार्यालय परिसर से भोटगांव के काशीपारा और सेंगमारी बाजारों में नशीली दवाओं, शराब, भांग, जुआ, बाल विवाह की रोकथाम और बाल श्रम के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली गई।

उल्लेखनीय है कि जागरुकता रैली में एबीएमएसयू नेताओं के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भी भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर