कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने को जिला पंचायत राज्य अधिकारी ने की बैठक

औरैया, 01 फरवरी (हि. स.)। जनपद के भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठीपुर मे गुरुवार को कुष्ठ रोग के समूल नाश के लिए बैठक की गई। जिला पंचायत राज्य अधिकारी ने पंचायत की सफई व्यवस्था तथा पोषण वाटिका का निरीक्षण भी किया।

गुरुवार को भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठीपुर मे जिला पंचायत राज्य अधिकारी कामिनी गौतम ने कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने के लिए बैठक की । उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग ठीक हो जाने वाला रोग है, इससे घबरायें नहीं सरकार कुष्ठ रोग के लिए अभियान चलाकर इसके समूल नाश के लिए निशुल्क इलाज दें रही है । आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को एलवेण्डाजोल की गोली का वितरण किया गया और कुष्ठ रोग मे होने वाले फायदे भी बताये गए ।

जिला पंचायत अधिकारी ने पंचायत का भृमण कर साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने सामुदायिक शौचालय, पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर प्रधान अमरेश पाण्डेय एडवोकेट, कुष्ठ रोग अधिकारी अनिल मिश्रा, टीकारण अधिकारी जे डी चौधरी, पंचायत सचिव संगीता दोहरे आदि उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर