ईएसआईसी ने आधार सीडिंग शिविर का आयोजन किया

जम्मू, 1 फ़रवरी (हि.स.)। बीमित व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों के आधार नंबरों को जोड़ने और प्रमाणीकरण में आसानी की सुविधा के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) क्षेत्रीय कार्यालय, जम्मू ने डिगियाना जम्मू में आधार सीडिंग शिविर का आयोजन किया। कई आईपी और उनके आश्रितों ने शिविर का दौरा किया और आधार सीडिंग का लाभ उठाया।

क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) दुष्यन्त पांडे द्वारा शिविर की बारीकी से निगरानी की गई। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर आयोजित करने से अधिक सुरक्षित और सहायक कार्य वातावरण बनता है, जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारों की भलाई को बढ़ावा मिलता है। यह सुनिश्चित करता है कि कर्मचारियों को जीवन की विभिन्न घटनाओं के दौरान चिकित्सा देखभाल और वित्तीय सहायता तक पहुंच प्राप्त हो, जिससे उनकी समग्र नौकरी की संतुष्टि और उत्पादकता में योगदान हो। उन्होंने आगे कहा कि ईएसआई निगम, जम्मू और कश्मीर भविष्य में नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित करेगा ताकि विभिन्न इकाइयों में काम करने वाले कर्मचारी ईएसआई योजना का लाभ उठा सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर