अवैध खनन में आधा दर्जन वाहन सीज

हरिद्वार, 03 फ़रवरी (हि.स.)। लक्सर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर खनन सामग्री से लदे आधा दर्जन ओवर लोडिंग वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया है।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकार निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस की टीमाें का गठन किया गया था, जिसमें सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार और चौकी प्रभारी भिक्कमपुर नरेंद्र सिंह ने हेड कांस्टेबल खजान सिंह, कांस्टेबल अनूप पोखरियाल, कांस्टेबल इंदर सिंह और कांस्टेबल अरुण नेगी के साथ खनन सामग्री से लदे छह ट्रक 22 टायरा ओवरलोडिंग वाहनों को सीज किया है, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी को अलग से प्रषित की जा रही है।

इस बावत एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल बताया कि कई दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन व ओवर लोडिंग वाहनों की शिकायत मिल रही थी जिसको देखते हुए लक्सर पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आगे भी अवैध खनन व ओवर लोडिंग के खिलाफ लगातार पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर