पुलिस व्यवस्था की अहम कड़ी है ग्राम चौकीदार : अखिल कुमार

कानपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव एवं अपराध नियंत्रण पाने के लिए शनिवार को एक नई पहल शुरू करते हुए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार शनिवार को 27 वर्ष से बिठूर थाना क्षेत्र के सिंहपुर कछार के चौकीदार के रूप में काम करने वाले नरेन्द्र कुमार गुप्ता के घर जा पहुंचे और माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि ग्राम चौकीदार पुलिस व्यवस्था में अहम कड़ी है तथा उनकी भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। चौकीदार नरेन्द्र कुमार गुप्ता से कुशल-क्षेम पूछकर उनके कार्यों की सराहना करते हुए मनोबल बढ़ाया। उनके साथ फलाहार किया तथा सभी अधिकारियों एवं बीट पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों के ग्राम चौकीदारों की अपराध नियन्त्रण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए उनके घर जाकर उनसे मिलकर उनका मनोबल बढ़ायें।

इसी तरह पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी तथा प्रभारी निरीक्षक के साथ थाना अरौल क्षेत्र के ग्राम मडुवा में ग्राम चौकीदार राजेश कुमार के घर पहुंच गए। शॉल व गृहोपयोगी, खाद्य वस्तुएं भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया। कुशलक्षेम पूछकर चौकीदार द्वारा पुलिस व्यवस्था में किये जा रहे सहयोग की सराहना की। निकट लोक सभा चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के सम्बन्ध में अवगत कराया। चौकीदार के साथ जलपान कर गांव के सम्भ्रांत व्यक्तियों से वार्ता करते हुए शांति व्यवस्था में चौकीदार का सहयोग करने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/सियाराम

   

सम्बंधित खबर