जगदलपुर : किसानों की कर्जमाफी व धान का 3100 रुपये देने की गारंटी हवा-हवाई हुई : रेखचंद जैन

जगदलपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने आज शनिवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के बम्हनी, चोकावाड़ा, नगरनार आदि गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बात चाहे वर्तमान बजट की हो या केंद्र की सत्ता पर 10 साल से काबिज भाजपा की, उसने जनता को ठगने का काम किया हैं।

विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा नेता कर्जमाफी की बात कहते थे, जिस पर अब सभी ने चुप्पी साध रखी हैं। किसानों को प्रति क्विंटल धान का दाम 3100 रुपये देने की मोदी की गारंटी भी हवा-हवाई हो गई हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार दो माह में कई कैबिनेट बैठक कर चुकी हैं। मुख्यमंत्री हर बैठक के बाद मोदी की गारंटी पूरा करने का दंभ भरते हैं। लेकिन कैबिनेट ने आज तक किसानों को एक क्विंटल धान का मूल्य 3100 रुपये देने का निर्णय नहीं लिया है, और न ही आज दिनांक तक इस बारे में कोई आदेश जारी किया हैं। आदिवासी, महिलाएं, युवा, बेरोजगार आदि को मोदी की गारंटी के नाम पर चुनाव के पहले भाजपा ने जिस प्रकार से छला हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर