कौशल विकास मिशन रोजगार मेले में 321 युवाओं को मिला रोजगार

प्रयागराज, 03 फरवरी (हि.स.)। उप्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विकास खंड जसरा में 239 एवं विकासखण्ड शंकरगढ़ में 82 युवाओं को रोजगार मिला।

इस मेले में 09 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। इसमें विकास खण्ड के 410 युवाओं ने प्रतिभाग किया व 239 युवाओं कों विभिन्न कम्पनी में चयन किया गया। इस अवसर पर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुभाष सिंह सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधिगण व कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के केन्द्र प्रबन्धक उपस्थित रहे।

इसी प्रकार शंकरगढ़ विकासखण्ड के जयराम केशरवानी मेमोरियल ट्रस्ट, जेपी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज परिसर गन्ने में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख निर्मला देवी एवं विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी राम विलास राय ने किया।

इस मेले में 8 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों में चयन किया गया। इसमें विकास खण्ड के 262 युवाओं ने प्रतिभाग किया व 82 युवाओं कों विभिन्न कम्पनी में चयन किया गया। इस अवसर पर जिला कौशल प्रबन्धक अभिषेक शुक्ला, अरविन्द चौरसिया सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों प्रतिनिधिगण व कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के केन्द्र प्रबन्धक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर