केडिला के सीएमडी राजीव मोदी के विरुद्ध दुष्कर्म केस करने वाली पीड़िता गायब !

-पीड़िता बुल्गेरियन युवती के वकील ने थाने में शिकायत की

अहमदाबाद, 3 फ़रवरी (हि.स.)। केडिला कंपनी के सीएमडी राजीव मोदी के विरुद्ध दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने वाली बुल्गेरियन युवती 24 जनवरी से लापता है। पीड़ित युवती के वकील ने कहा है कि 24 जनवरी के बाद युवती उसके सम्पर्क में नहीं है। युवती अंतिम बार चांदखेड़ा के अगोर मॉल के समीप देखी गई थी। पीड़िता के वकील ने जिन साक्षियों का नाम पुलिस को दिया था, उनमें से एक व्यक्ति की हाल में यूके में संदिग्ध हालत में मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को युवती अपने वकील के साथ पुलिस अधिकारी के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाने वाली थी। इस दिन जांच अधिकारी के विभागीय कामों के में व्यस्त रहने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका था। युवती बाद में बयान दर्ज करवाती इससे पहले वह संदिग्ध रूप से गायब हो चुकी है। जानकारी में हो कि इस हाइप्रोफाइल केस की शिकायत दर्ज करने में पुलिस ने शुरू-शुरू में खूब अनाकानी की थी। हाईकोर्ट के राजीव मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया था, जब जाकर अहमदाबाद के सोला पुलिस थाने में आरोपित केडिला कंपनी के सीएमडी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अभी तक पुलिस ने राजीव मोदी के छारोडी स्थित फॉर्म हाउस के स्टाफ और कर्मचारियों का बयान दर्ज कराया है। राजीव मोदी का सम्पर्क पुलिस ने नहीं किया है। आगे की जांच के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोडिया के समक्ष 17 से 24 जनवरी के बीच युवती का बयान दर्ज कराना था। इस दौरान युवती यह बताने वाली थी कि किस तरह पुलिए अधिकारियों ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज नहीं की थी। इस केस में युवती का मित्र जेमी और युवती दोनों मिलकर युनाइटेड नेशन्स में राजीव मोदी और एचआर मैनेजर जॉन्सन मैथ्यूज पर ह्युमन ट्रैफिकिंग और सेक्स रैकेट चालाने के आरोप लगाने वाले थे। गायब होने से पहले युवती ने सुप्रीम कोर्ट में फाइल करने के लिए शपथ पत्र दाखिल की थी। इसमें उसने अपने केस की जांच किसी सेंट्रल एजेंसी को सौंपने की मांग की थी। जानकारी के अनुसार जिस वजह से युवती के गायब होने की बात कही जा रही है उसमें वकील और युवती के बीच सोशल मीडिया चैट का उल्लेख किया जा रहा है। इसमें युवती का संदेश अंतिम बार वकील को 24 जनवरी को मिला था। इसमें उसने उल्लेख किया था कि असामाजिक तत्व उसका पीछा कर रहे हैं। उन्हें अगोरा मॉल से बाहर रोड पर लाया गया है। वह भयभीत है। युवती कहती है कि वह बाहर जा सके, यह संभव नहीं है। उन्होंने कल उसे मारने की कोशिश की थी। युवती ने बताया कि कल वे लोग कैब ड्राइवर के साथ मिले हुए थे। शाम को एक अज्ञात जगह पर कार रोकी गई। जानकारी के अनुसार युवती वर्ष 2022 में केडिला कंपनी में पीए के रूप में जुड़ी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/प्रभात

   

सम्बंधित खबर