उज्जैन: होटल में काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उज्जैन, 4 फरवरी(हि. स.)। शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अज्ञात कारणों के चलते होटल में काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जान देने से पहले युवक ने अपने मोबाइल को फार्मेट कर पूरा डाटा डिलिट कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नीलगंगा पुलिस ने बताया कि राजगढ़ धार का मूल निवासी दीपेश नारायण राठौर उज्जैन के शास्त्री नगर में अपने भाई के साथ किराए के कमरे में रहता था। वह देवास रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। वहीं उसका भाई अभिषेक महाकाल मंदिर की निजी सुरक्षा कंपनी में गार्ड है। शुक्रवार को वह प्रात: 11 से रात 8 बजे तक की शिफ्ट में ड्यूटी करने गया था। रात को जब वह ड्यूटी कर लौटा तो कमरा बंद था।

अभिषेक ने अपने भाई को आवाज दी, लेकिन काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिलने पर किसी तरह से दरवाजा खोला तो भाई दीपेश फांसी पर लटका हुआ था। उसका मोबाइल भी पास ही पड़ा मिला। उसमें कोई भी डाटा नहीं था। माना जा रहा है कि फांसी लगाने से पहले दीपेश ने मोबाइल फार्मेट कर दिया। मृतक के पास से कोई भी सुसाइट नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

/मुकेश

   

सम्बंधित खबर