कोरबा : रानी रोड कोरबा व स्टेडियम में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

Vikas Bharat Sankalp Yatra Camp was organized at Rani Road Korba and StadiumVikas Bharat Sankalp Yatra Camp was organized at Rani Road Korba and StadiumVikas Bharat Sankalp Yatra Camp was organized at Rani Road Korba and StadiumVikas Bharat Sankalp Yatra Camp was organized at Rani Road Korba and StadiumVikas Bharat Sankalp Yatra Camp was organized at Rani Road Korba and StadiumVikas Bharat Sankalp Yatra Camp was organized at Rani Road Korba and StadiumVikas Bharat Sankalp Yatra Camp was organized at Rani Road Korba and StadiumVikas Bharat Sankalp Yatra Camp was organized at Rani Road Korba and StadiumVikas Bharat Sankalp Yatra Camp was organized at Rani Road Korba and Stadium

महापौर राजकिशोर प्रसाद पहुंचे स्टेडियम के शिविर में, स्टालों का किया निरीक्षण

कोरबा, 05 फरवरी (हि.स.)। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत आज वार्ड क्र. 05 रानी रोड चौक दुर्गा पण्डाल के पास एवं वार्ड क्र. 02 ट्रांसपोर्ट नगर इंदिरा स्टेडियम परिसर में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद स्टेडियम में आयोजित शिविर में पहुंचे तथा स्टालों का निरीक्षण किया तथा हितग्राहियों से भेंट की। इन दोनों शिविरों में हजारों नागरिकों ने पहुंचकर शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ली , वहीं हितग्राही योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हुए। उक्त दोनों शिविरों में महतारी वंदन योजना के आवेदन पत्र भी काफी संख्या में हितग्राहियों को प्रदान किए गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी मिशन ’’ विकसित भारत संकल्प यात्रा ’’ के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत शिविरों का आयोजन आज 05 फरवरी से प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में आयोजित किए जा रहे इन शिविरों की पहली कड़ी में आज वार्ड क्र. 05 रानी रोड कोरबा एवं वार्ड क्र. 02 स्टेडियम परिसर में शिविरों का आयोजन किया गया, शिविर में भारत सरकार की जनहितैषी योजनाएं उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार कार्ड सीडिंग तथा स्वास्थ्य विभाग आदि के स्टाल स्थापित किए गए थे, इन स्टालों में हजारों की संख्या में नागरिक पहुंचे, योजनाओं की जानकारी ली, साथ ही हितग्राहीगण योजनाओं के लाभ से लाभान्वित भी हुए। शिविर में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से भारत सरकार की विविध जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी आमजन को प्रदान की गई। वार्ड क्र. 02 स्टेडियम परिसर में आयोजित शिविर में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पहुंचकर शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया तथा हितग्राहियों से भेंट की।

महतारी वंदन योजना के आवेदन पत्र हुए वितरित- उक्त दोनों शिविरों में छत्तीसगढ़ शासन की महतारी वंदन योजना के आवेदन पत्र महिलाओं को प्रदान किए गए, उन्हें त्रुटिरहित रूप से आवेदन पत्र को भरने तथा जमा करने के संबंध में सभी आवश्यक जानकारियॉं इस दौरान दी गई। उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आवेदन पत्रों का वितरण निगम के सभी जोन कार्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ-साथ आयोजित होने वाले इन विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में किया जा रहा है, इस हेतु पृथक से अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की गई है तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं।

आज आयोजित किए गए शिविरों के दौरान पार्षद सुफलदास महंत, रवि चंदेल, रितु चौरसिया, पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल व रामकिशोर यादव, उपायुक्त बीपी त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, भूषण उरांव, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सहायक अभियंता राकेश मसीह, रमेश सूर्यवंशी, एच आर बघेल, सुनील टांडे, डीपी साहू, अभय मिंज, सोमनाथ डेहरे, घनश्याम श्रीवास सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

   

सम्बंधित खबर