रतलाम: प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली रामा की तकदीर

रतलाम, 5 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना ने रामा पिता लालू की तकदीर बदल दी है। ग्राम पंचायत बल्लीखेडा के ग्राम कूपडा में रहने वाले रामा के परिवार में 6 सदस्य हैं। गाँव में ही रामा का एक टूटा-फूटा कच्चा मकान था, जिसकी छत से बरसात में हर समय पानी टपकता था। जहरीले जीव-जन्तुओं का डर भी बना रहता था। रामा की इन सभी समस्याओं का निदान हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना से। अब वह अपने स्वयं के पक्के मकान में परिवार सहित रहते हैं।

रामा को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ, तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाली राशि से अपना पक्का मकान बनवाया। आवास निर्माण के साथ ही उन्हें मनरेगा में मजदूरी के रुपये भी प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं का लाभ मिल जाने से रामा के जीवन में खुशहाली आ गई है। अब वे अपने परिजनों के साथ खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहा है और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

   

सम्बंधित खबर