कुआड़ी पुलिस ने लूट की योजना को किया विफल,हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

अररिया फोटो:गिरफ्तार तीनों बदमाशअररिया फोटो:गिरफ्तार तीनों बदमाशअररिया फोटो:गिरफ्तार तीनों बदमाश

अररिया 05फरवरी(हि.स.)। अररिया की कुआड़ी ओपी थाना पुलिस ने लूट की योजना को लेकर निकले एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया।अररिया एसपी अमित रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार शाम को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि कुआड़ी ओपी थानाध्यक्ष रोशन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नीले रंग के बाइक पर सवार तीन लोग हथियार के साथ हैं और सिकटी से कुआड़ी बाजार की ओर लूट की योजना को लेकर जा रहे हैं।जिसके बाद कुआड़ी ओपी थानाध्यक्ष ने संध्या गश्ती को चेकिंग में लगाकर रिजर्व पुलिस के साथ कुआड़ी बाजार से सिकटी की ओर निकले।बकरा नदी के पश्चिमी छोर पर पुलिस को देख बाइक पर सवार तीनों बदमाश भागने लगे।जिसका

घेराव करते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया और जब तलाशी ली गई तो सोबरती उर्फ गुटूर के कमर से एक देशी कट्टा बरामद किया।हिरासत में लिए गए तीनों बदमाश ने पुलिस के समक्ष लूट की योजना से निकलने की बात स्वीकार की।मामले में कुआड़ी ओपी में कांड प्राथमिकी संख्या 17/24 भादवि की धारा 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम 1959 के तहत दर्ज की है।

पकड़े गए बदमाशों में सिकटी थाना क्षेत्र के कटवा वार्ड संख्या तीन के रहने वाले 28 वर्षीय सोबरती उर्फ गुटूर पिता -कुर्बान, खोरागाछ के 21 वर्षीय प्रदीप कुमार मंडल उर्फ कृष्णा पिता - मायानंद मंडल और गदहाकाट बोकन्तरी के 23 वर्षीय मो.अली पिता -शेख अहमद है।पुलिसिया करवाई में कुआड़ी थानाध्यक्ष रोशन कुमार, एएसआई पंकज कुमार शर्मा और रिजर्व पुलिस बल के जवान थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर