बीडा के गठन से नोएडा बनेगा बुंदेलखंड

हमीरपुर 05 फरवरी (हि.स.)। सरकार ने बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन की घोषणा की है। इसमें क्षेत्र में औद्योगिक, वाणिज्यक, आवासीय टाउनशिप विकसित करने की योजना है। अगर ऐसा संभव हुआ तो सुमेरपुर कस्बे की उद्योग नगरी के विकास में चार चांद लगना तय है।

बजट में सरकार ने बीडा का गठन करके नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की तरह बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास करने की घोषणा की है। मौजूदा समय में बुंदेलखंड के हमीरपुर में सुमेरपुर, जालौन के उरई में, बांदा के भूरागढ़ में तथा चित्रकूट के बरगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित हैं। इनमें झांसी, उरई, सुमेरपुर में ही कुछ उद्योग मुख्य रूप से चल रहे हैं। बांदा एवं चित्रकूट में औद्योगिक इकाई नगण्य जैसी हैं।

बीडा के गठन के बाद उम्मीद है कि बुंदेलखंड की इन उद्योग नगरी का कुछ कायाकल्प होगा। साथ ही अन्य जिलों में भी औद्योगिक इकाइयां खुलने का मार्ग प्रशस्त होगा। कस्बे के उद्यमी जगदीश शर्मा, मनोज गुप्ता, मेहर कुमार निगम, लालजी द्विवेदी, संजय मुदगल आदि ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय काबिले तारीफ है। सरकार की इस घोषणा के बाद जल्द ही बुंदेलखंड औद्योगिक हब बनेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर