चार शातिर चोर गिरफ्तार

पालघर जिले की पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने सेंधमारी और चोरी करने के मामले में 4 शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इस चोरी की गुत्थी को पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर सुलझाया है तथा 100 प्रतिशत माल बरामद किया है। यह कार्रवाई डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में पेल्हार थाने के सीनियर पी.आई जितेंद्र वनकोटी,पी.आई (अपराध ) शिवानंद देवकर व पी.आई (प्रशासन ) कुमारगौरव धादवड के नेतृत्व में पीएसआई तुकाराम भोपले की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि,1 फरवरी 2024 रात्रि 8;30 व 2 फरवरी 2024 सुबह 9;30 बजे के दरम्यान शिकायतकर्ता मिराज सिराज अहमद खान (33),निवासी-(वाकणपाडा, नालासोपारा पूर्व ) के घर में अज्ञात चोर ने बन्द गाला का शटर का ताला तोड़कर,दुकान में प्रवेश कर कुल 2,68,800 रुपये का माल (वेल्डिंग रॉड, पीसने और काटने का पहिया ) चोरी कर फरार हो गया। इस संबंध में अज्ञात चोर पर पेल्हार थाने मे धारा 454,457,380, के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि,उक्त अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने तत्काल अपराध जांच शाखा के अधिकारियों को अपराध का पर्दाफाश करने हेतु उचित निर्देश दिये।तदनुसार, पीएसआई/तुकाराम भोपले व अपराध जांच शाखा के कर्मचारियों ने अपराध स्थल का दौरा किया और घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।प्रारंभिक जानकारी प्राप्त होने पर कि आरोपी घर में चोरी करने के बाद भिवंडी चला गया है, गुप्त मुखबिर के माध्यम से आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और आरोपी मेराज (1).अली सनाउल्ला अन्सारी (32 वर्ष ),(2).अब्दुल रेहमान युसुफ शेख (30 वर्ष ),(3).रामचंद्र किसन भंडारवार (31 वर्ष ) और (4).मोहमद खलील हनिफ अन्सारी (36 वर्ष ) ,चारों भिवंडी निवासी चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों द्वारा अपराध में प्रयुक्त आयशर टेम्पो कुल मिलाकर 12,68,800 रूपये माल जप्त किया गया।24 घंटे के अंदर उक्त अपराध का पर्दाफाश हुआ है।

हिदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर