45 हजार रुपये जाली भारतीय मुद्रा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,यूपी एटीएस को मिली सफलता

वाराणसी,06 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश से लायी गई 45 हजार रुपये जाली भारतीय मुद्रा के साथ दो तस्करों को उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों अंबेडकरनगर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के चिंतौरा निवासी अंकुर मौर्य और विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश ने पूछताछ में एटीएस टीम को बताया कि बांग्लादेश में छपी जाली भारतीय मुद्रा तस्करी के माध्यम से पश्चिम बंगाल लाई जाती है। पश्चिम बंगाल फरक्का से हमलोग जाली भारतीय मुद्रा लाकर प्रदेश के जिलों में पहुंचाते हैं। एटीएस के स्थानीय अफसरों के अनुसार गिरफ्तार दोनों तस्कर बेहद शातिर हैं जो पहले भी जेल जा चुके हैं। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भी एटीएस की वाराणसी टीम ने बांग्लादेश से लायी गई 97500 रुपये जाली भारतीय मुद्रा के साथ दो तस्करों को लालपुर के पास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार तस्करों प्रतापगढ़ बरहुआ भोजपुर (मांधाता) निवासी दीपक कुमार और आसी बाबू पट्टी (रानीगंज) निवासी चंदन कौशिक को एटीएस ने जेल भेज दिया। दोनों ने बताया था कि बांग्लादेश से जाली नोट प. बंगाल के सहयोगियों के माध्यम से फरक्का, मालदा के रास्ते उत्तर प्रदेश में लाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर