बीकानेर पुलिस का नवाचार, एसपी गौतम ने शुरु की ई-जनसुनवाई

बीकानेर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान में संभाग मुख्यालय बीकानेर पुलिस की एसपी तेजस्विनी गौतम ने नया नवाचार शुरु किया है। मंगलवार को पहले दिन शुरु हुई ई-जनसुनवाई का रेस्पांस अच्छा मिला है।

गौतम के अनुसार मुख्यालय से दूर दराज इलाके में बैठे 9 परिवादियों की वीडियो लिंक के जरिए जनसुनवाई एसपी ने की। बताया गया है कि इससे दूर दराज के लोगों को राहत मिलेगी। इसके लिए एसपी ने बाकायदा हेल्पलाइन नंबर 9530414951 भी जारी किया है। इस नम्बर पर कॉल के बाद शिकायत रजिस्टर्ड की जा रही है। उसके बाद वीडियो कॉल लिंक भेजा जा रहा है। परिवादी के पास एंड्रॉयड फ़ोन नहीं होने उसके किसी ख़ास जानकार का मोबाइल नंबर लिया जा रहा है। आज एसपी गौतम ने खुद रूबरू होकर सुनी समस्या। इस नवाचार से अब परिवादियों को बेवज़ह थानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर