सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल का निरीक्षण कर जानी बंदियों की समस्या

जेल का निरीक्षण करती सिविल जज शिवानी पशबोला जेल का निरीक्षण करती सिविल जज शिवानी पशबोला

चंपावत, 07 फरवरी (हि.स.)। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल का निरीक्षण कर जानी बंदियों की समस्या को जाना। साथ ही बुधवार को पैन इंडिया अभियान एवं जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट में बंदियों के लिये किशोर न्याय अधिनियम पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इसके तहत सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पशबोला ने कैदियों की समस्याओं को जाना और निःशुल्क अधिवक्ता चाहने बाबत भी कैदियों से पूछा। न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण कर रजिस्टरों का अवलोकन कर क्लीनिक में नियुक्त पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी को निर्देशित किया कि लीगल एड क्लीनिक में उपयोग में आने वाले रजिस्टरों का रख-रखाव उचित रूप से करें। इस दौरान तैयार पम्पलेट्स एवं सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किये गये।

इस अवसर पर प्रभारी न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट, अतिरिक्त जेल विजिंटिंग पैनल लॉयर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज

   

सम्बंधित खबर