कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा

औरैया, 07 फरवरी (हि. स.)। जनपद के कस्वा अछल्दा में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा ने क़स्बे का भ्रमण कर महिलाएं भागवत कथा स्थल तक पहुंची जहां कलश की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया।

कस्बा के पुराने अछल्दा के मैदान मैं सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। जिसके आयोजन को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल महिलाओं व युवतियों ने निचली गंग नहर से जल भरने के बाद कलश को सिर पर रखकर कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कलश की स्थापना की गई।

कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। जगह जगह लोगों ने शोभायात्रा को रोककर दर्शन किए यह कथा सात दिनों तक चलेगी भागवत कथा के आयोजक ने बताया कि आचार्य महेश चंद्र पांडेय की ओर से श्रोताओं को सत्संगत का रसपान कराया जाएगा। शोभायात्रा मैं ब्लॉक प्रमुख शरद राणा,चैयरमेन अरूण दुबे उर्फ रिंटू दुबे,नगर अध्यक्ष नवीन गुप्ता, गौरव श्री वास्तव, व कस्बा के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर