बेलगछिया की बहुमंजिली इमारत में लगी आग, अग्निशमन विभाग की 12 गाड़िया मौके पर

कोलकाता, 07 फरवरी (हि.स.)। महानगर कोलकाता के बेलगछिया इलाके में बुधवार अपराह्न भयावह आग लग गई है। यहां मिल्क कॉलोनी की एक बहुमंजिली इमारत में आग लगी है। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे तीन किलोमीटर के इलाके में धुआं भर गया है और आसमान में काले धुएं का गब्बर छाया हुआ है। एक किलोमीटर दूर से आग की लपटें देखी जा सकती हैं। इसे बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की 12 गाड़ियों को मौके पर लाया गया है लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया है कि फिलहाल और अधिक अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर लाया जा रहा है। चारों तरफ से पानी डालकर इसे काबू करने की कोशिश हो रही है। किस वजह से आग लगी है फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है। शाम 5:45 बजे खबर लिखे जाने तक आग में किसी के घायल होने अथवा हताहत की खबर नहीं है। बड़ी संख्या में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। खास बात ये है कि यहां थोड़ी ही दूरी पर बेलगछिया मेट्रो स्टेशन है। कोलकाता पुलिस ने आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक को फिलहाल रोक दिया है और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अग्निशमन विभाग की टीम आग को काबू करने की कोशिश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर