सर्राफा व्यापारी की आंखों से दो लोग देखेंगे दुनिया

कानपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। कानपुर नगर के 75 वर्षीय सर्राफा व्यापारी के मरणोपरान्त उनकी ओर से किए गए नेत्रदान के चलते अब दो लोगों की दुनिया रोशन हो सकेगी। यह जानकारी गुरुवार को कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि केदार धाम अपार्टमेंट गांधीग्राम निवासी 75 वर्षीय सर्राफा व्यापारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने अपनी मृत्यु के बाद कार्निया दान करने का निर्णय किया था।

नेत्रदान सहयोगी अनिल पांडेय के माध्यम से मृतक राजेंद्र कुमार अग्रवाल (75 वर्ष) के परिजन नेत्रदान हेतु पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया से संपर्क किया। नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया की सूचना पर कानपुर मेडिकल कॉलेज नेत्र रोग विभाग की अध्यक्ष, वरिष्ठ नेत्र रोग एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डा. शालिनी मोहन से संपर्क कर मृतक राजेंद्र कुमार अग्रवाल के नेत्रों के दान हेतु आग्रह किया। डा. शालिनी मोहन की टीम के डॉक्टर रोहित गुप्ता एवं डॉक्टर ऐश्वर्या ने केदार धाम, गांधी ग्राम पहुंचकर मृतक के दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए, जिसे दो लोगों को प्रत्यारोपित कर रोशनी प्रदान की जा सकेगी। नेत्रदान के समय स्वर्गीय राजेंद्र कुमार अग्रवाल के पुत्र अनुराग अग्रवाल, पुत्रवधू मीनू अग्रवाल, पुत्र अनुपम अग्रवाल, पुत्रवधू अनीता अग्रवाल, पौत्र आयुष अग्रवाल एवं प्रद्युमन अग्रवाल तथा नेत्रदान सहयोगी अनिल कुमार पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह नेत्रहीनों के लिए किया गया 210वां नेत्रदान है, जिससे अब तक 420 लोगों को नेत्रों को उनकी ज्योति प्राप्त हो सकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर