बीएसएफ ने 12 करोड़ रुपये मूल्य के सर्प विष के साथ तस्कर को पकड़ा

दक्षिण दिनाजपुर, 9 फरवरी (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) श्रीरामपुर के सीमा प्रहरियों ने 12 करोड़ रूपये के सांप के जहर के साथ, एक शख्स को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित का नाम तपन अधिकारी (50) है। बीएसएफ ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, बीएसएफ पार्टी ने गुप्त सुचना पर सीमा क्षेत्र के के गांव जमालपुर के निवासी तपन अधिकारी के घर में अभियान चलाया। अभियान के दौरान तपन के घर की बालकनी से लगभग 2.350 किलोग्राम (तरल) सांप के जहर का जार बरामद हुआ।

सांप के जहर का यह जार डिस्पोजेबल पॉलीबैग में लपेटा हुआ था। जब्त किए गए इस सांप का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ आंकी गई है। इसके बाद बीएसएफ पार्टी ने जार को जब्त कर तपन को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपित तपन ने खुलासा किया कि जब्त किये गये सांप के जहर का जार एक बांग्लादेशी नागरिक कालू मंडल रूप से प्राप्त किया था। पकड़े गए आरोपित को जब्त किए गए सांप के जहर के जार के साथ वन विभाग के बालुरघाट बीट कार्यालय को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर