कपड़ा बैंक ने जरूरतमंदों के बीच किया वस्त्रों का वितरण

खूंटी, 11 फ़रवरी (हि.स.)। कपड़ा बैंक बेड़ो द्वारा कर्रा प्रखंड के हिसरी गांव में रविवार को तीन सौ जरूरतमंदों के बीच वस्त्रों, कंबल, चप्पल, सैडल और कंबल का वितरण किया गया। कपड़ा बैंक बेड़ो के कैलाश कुमार, रवि केशरी और शक्ति साहू द्वारा वस्त्रों का वितरण किया गया।

कपड़ा बैंक के अध्यक्ष कैलाश कुमार ने कहा कि कपड़ा बैंक पिछले चार वर्षों से लगातार जरूरतमंदों के बीच नए पुराने कपड़ों का वितरण करता आ रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कपड़ा बैंक में कपड़े की कमी हो गई है। जिनके पास अपने घरों में अनुपयोगी कपड़े पड़े हैं, वे कपड़ा बैंक में तथा बेड़ों के डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में जमा कर सकते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सहयोग पहुंचाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर