आदिवासी समाज को एकजुट और जागरूक होने की जरूरत: चमरा लिंडा

लोहरदगा, 11 फरवरी (हि.स.)। कुडू प्रखंड के चीरी पतरा में रविवार को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी छात्र संघ व आदिवासी सरना समाज के तत्वावधान में एक दिवसीय बैठक सह चिंतन शिविर व वनभोज कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।

चिंतन शिविर के मुख्य अतिथि आदिवासी छात्र संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष सह विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा तथा विशिष्ट अतिथि राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा व आदिवासी छात्र संघ के प्रदेश स्तरीय नेता थे। चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए विधायक चमरा लिंडा ने कहा कि आदिवासी समाज को एकजुट तथा जागरूक होने की जरूरत है। समाज बिखरा हुआ है। नतीजन समाज को मिलने वाला हक तथा अधिकार नहीं मिल पा रहा है। सभा को कई अन्य ने भी सम्बोधित किया।

इस मौके पर आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवराम कच्छप, रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष संतोष तिर्की, कैरो जिला परिषद सदस्य सुखदेव उरांव, कैरो प्रखंड प्रमुख श्रीराम उरांव, कुडू प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी मुखिया, रामेश्वर लोहरा केन्द्रीय सरना समिति लोहरदगा अध्यक्ष रघु उरांव, नागपुरी प्रोफेसर डॉक्टर रामकुमार तिर्की, आदिवासी छात्र संघ लोहरदगा अध्यक्ष अवधेश उरांव, महासचिव फूलचंद उरांव, उपाध्यक्ष विनोद उरांव, जिला राजी पड़हा बेल विजय उरांव सहित आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /गोपी

/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर