भत्ते में बढ़ोतरी की मांग में आशा कर्मियों का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (हि.स.)। राज्य में आशा कर्मियों ने भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में सिलीगुड़ी में भी आशा कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। आशा कर्मियों ने सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। करीब आधे घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के बाद आशा कर्मियों ने सड़क को जाम मुक्त कर दिया।

आंदोलनकारी आशाकर्मी सरस्वती मुखर्जी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बजट में आशा कर्मियों के भत्ते क्यों नहीं बढ़ाया है। उसके साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। भत्ता बढ़ाने और कोलकाता में गिरफ्तार आशा कर्मियों को तत्काल रिहाई की मांग में यह प्रदर्शन किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर