मुख्यमंत्री ने साणंद में 'डॉ. शांतिलाल त्रिकमलाल पटेल सहकार भवन' और गोदाम का भूमिपूजन किया

भूमिपूजन

- 24 करोड़ की अनुमानित लागत से निर्मित होने वाला सहकार भवन और गोदाम साणंद क्षेत्र के किसानों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा

अहमदाबाद, 13 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को अहमदाबाद जिले के साणंद में डॉ. शांतिलाल त्रिकमलाल सहकार भवन और गोदाम का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर वहां उपस्थित किसानों और सहकारिता क्षेत्र के अग्रणियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

इस सुविधा युक्त सहकार भवन और गोदाम को 24 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा। 10,244.77 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित होने वाले इस सहकार भवन में लगभग 161 दुकानें बनाई जाएंगी। चार मंजिल के आधुनिक भवन में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा भवन में रूफटॉप सोलर सिस्टम की भी सुविधा होगी। वहीं, यहां निर्मित होने वाला गोदाम 2492.74 वर्ग मीटर क्षेत्र में आकार लेगा जिसमें कुल तीन यूनिट होंगे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कनुभाई पटेल, वटवा के विधायक बाबूसिंह जादव, अहमदाबाद जिला पंचायत की अध्यक्ष कंचनबा वाघेला, सहकार सेल के कन्वीनर बिपिनभाई पटेल, साणंद एपीएमसी के चेयरमैन खेंगार भाई सोलंकी, कई पूर्व विधायक, हर्षदगिरी गोस्वामी सहित अन्य राजनीतिक एवं सहकारी क्षेत्र के अग्रणी, पदाधिकारी, एपीएमसी के डायरेक्टर तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद/प्रभात

   

सम्बंधित खबर