दो शातिर चोर गिरफ्तार

मुंबई,14 फरवरी (हि.स.)। पालघर जिले की क्राइम ब्रांच युनिट 2 ''वसई'' (मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय) ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया हैं।

यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में युनिट 2 पुलिस निरीक्षक शाहुराज रणवरे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास कांबल व सागर प्रकाश शिंदे की टीम ने की है। श्रृती शशिकांत भोसले (38),ने नायगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी कि, रेलवे स्टेशन ब्रिज रोड पर सार्वजनिक सड़क के किनारे 20,000 रुपये की लाल होंडा एक्टिवा 3जी क्रमांक,एम-एच-04- एचएच-8357 गाड़ी खड़ी की थी।इस बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई।

क्राइम ब्रांच युनिट-2 वसई द्वारा प्रत्येक वाहन चोरी के स्थान पर जाकर अपराध स्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और दो अज्ञात चोरों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी राहूल सुर्यकांत दलवी (27) और राहूल लल्लूराम गुप्ता (28), नालासोपारा पश्चिम के रहने वाले है। पूछताछ के दौरान आरोपियों पर वाहन चोरी 2 और मोबाइल फोन चोरी का आरोप का पता चला है कि ऐसे 3 अपराध खुलासा हुआ है।गिरफ्तार आरोपियों से खुलासा में आये वाहन चोरी एवं मोबाईल फोन चोरी के अपराधों में 2 मोटर स्कूटी एवं 1 मोबाईल फोन कुल कीमत 50,000 रूपये माल जप्त किया गया है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर