एमडी ड्रग्स व ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

मुंबई,14 फरवरी (हि. स.)। पालघर जिले के तुलिंज पुलिस स्टेशन ( मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय ) क्षेत्र में तुलिंज पुलिस ने लाखों रुपये के मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है,जबकि एक फरार बताया जा रहा है। इस संबंध में तुलिंज पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गयी है।यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णिमा चौगुले-श्रीग्री व एसीपी उमेश-माने पाटील के मार्गदर्शन में तुलिंज थाने में सीनियर पीआई शैलेन्द्र नगरकर के नेतृत्व में तुलिंज पुलिस ने की है। पुलिस ने बताया है कि,गुप्त सूचना के आधार पर तुलिंज पुलिस ने 13 फरवरी को रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास में तुलिंज,साई प्ररेणा बिल्डिंग के सामने स्थित दो लोगो को एम.डी ड्रग्स (मेफेड्रॉन) व ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा। महिला आरोपी (पौर्णिमा रौठाड़) के पास से 60 ग्राम एम.डी ड्रग्स (कीमत-6,00,000 रुपये) व 24 वर्षीय आरोपी ( बजरंग सुरेश कसबे ) के पास से 55 ग्राम वजन एमडी ड्रग्स (कीमत-5,50,000 रुपये) व 3.34 ग्राम वजन ब्राउन शुगर (कीमत-34,400 रुपये ) जप्त किया गया है।पुलिस ने बताया है कि,उक्त मादक पदार्थ की आपूर्ति अंकुश गावा द्वारा की गई थी। इस मामले में दो आरोपी (बजरंग व पौर्णिमा) पकड़े गए है,जबकि आरोपी अंकुश फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया है कि उपरोक्त आरोपियों के पास से कुलमिलाकर 11,84,400 रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ तुलिंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।

हिदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर