छतरपुर: महाकुंभबागेश्वर धाम पर कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

छतरपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। वसंत पंचमी के पावन पर्व से ही बुन्देलखण्ड के सबसे बड़े धार्मिक महाकुंभ का शुभारंभ देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम पर हो गया है। बुधवार को बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा में एक भव्य कलश यात्रा के साथ धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। यह कथा 20 फरवरी तक चलेगी। कथा का समय शाम 4 बजे से 6 बजे तक है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बागेश्वर धाम पर कन्या विवाह महोत्सव के अंतर्गत लगभग एक महीने तक विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसकी शुरूआत बसंत पंचमी से हो गयी है। 14 से 20 फरवरी बागेश्वर धाम पर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा होगी। 27 से 29 फरवरी तक देश के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के द्वारा अपने-अपने राम थीम पर रघुनाथ चर्चा की जाएगी। इसी तरह 1 मार्च से 7 मार्च तक पं. इन्द्रेश उपाध्याय के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कही जाएगी। 8 मार्च यानि शिवरात्रि को यहां 151 असहाय, गरीब बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा। बागेश्वर धाम पर होने वाले इन आयोजनों में देश भर के लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की आशा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

   

सम्बंधित खबर