असम प्रदेश कांग्रेस ने किया भारत बंद का समर्थन

गुवाहाटी, 15 फरवरी (हि.स.)। भारत के किसानों के कई संगठनों द्वारा विभिन्न ज्वलंत मुद्दों, विशेषकर एमएसपी गारंटी, बेरोजगारी की समस्याओं, केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और असम की छह जनजातियों के गैर-आदिवासीकरण, चाय श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने के वादे को पूरा नहीं करने, असम समझौते की अनदेखी और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के माध्यम से समाज में भाईचारा, शांति और सद्भाव को नष्ट करने की समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी, आनुसांगिक संगठनों, विभिन्न प्रकोष्ठों और विभागों सहित सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से शुक्रवार को बुलाए गए भारत बंद कक समर्थन और सहयोग देने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर