सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 160 बटालियन, के.रि.पु.बल., नगरोटा, जम्मू द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 160 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पंचायत घर, ढोक वजीरन, नगरोटा, जम्मू में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का उदघाटन 160 बटालियन केरिपुबल के कमाण्डेन्ट श्री हरिओम खरे द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन कमाण्डेन्ट-160 बटालियन के मार्गदर्शन में किया गया। इस शिविर में इस बटालियन के डा. मनमोहन मीणा, चिकित्सा अधिकारी द्वारा लगभग 250 नागरिकों की मुफ्त चिकित्सा जाँच की तथा दवाईयों वितरण की। शिविर के आयोजन के दौरान सयुंक्त अस्पताल, जम्मू के चिकित्सक एवं सिविल स्वास्थ्य केन्द्र से भी चिकित्सक मौजूद रहे। शिविर के आयोजन हेतु ढोक वजीरन गाँव के सभी नागरिकों को मुफ्त ईलाज हेतु बुलाया गया जिसमें लगभग 280 नागरिक उपस्थित हुए। मेडिकल शिविर के आयोजन में उपस्थित सभी नागरिकों को श्री हरिओम खरे कमाण्डेन्ट-160 बटालियन द्वारा नियमित रूप से शारिरिक व्यायाम करके फिट रहने की सलाह दी गई। मेडीकल शिविर के आयोजन के दौरान वाहिनीं के द्वितीय कमान अधिकारी- श्री कमलजीत कुमार, उप कमाण्डेन्ट- श्री राणा प्रताप सिंह एवं वजीरन गाँव के सरंपच- रमन वजीर भी मौजूद रहे ।

   

सम्बंधित खबर