लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

आरोपितआरोपितआरोपितआरोपित

गाजियाबाद,18 फरवरी(हि.स.)। सिहानी गेट पुलिस ने रविवार को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें शख्स भी शामिलहै जिसने लूटी गई मोटरसाइकिल के फर्जी दस्तावेज किये थे।

पुलिस उपायुक्त सिटी कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि आशीष सिंह ने थाना सिहानी गेट पर 02 अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर मोटर साइकिल व मोबाईल फोन लूट कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी थी। जिस पर तत्काल थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित की गयी ।

उन्होंने बताया कि थाना सिहानीगेट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना व लोकल इनपुट के आधार पर लूट को अंजाम देने वाले बदमाश करन, विशाल तथा विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर लूटी गयी मोटर साइकिल, मोबाईल फोन तथा मोटरसाइकिल आ को बेचने में कूटरचित तरीके से दस्तावेज बनाने में प्रयुक्त 01 लैपटाप, 01 प्रिन्टर व 01 मोबाईल फोन बरामद किए हैं। विकास कुमार जनसेवास केंद्र संचालित करता है। एक आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले मैं अपने साथी मनी उर्फ मनीष के साथ नन्दग्राम कट के पास खड़ा था । तभी वहाँ दो व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में गिर गये । जो काफी नशे में थे । हमने उनके नशे में होने का फायदा उठाकर उनकी अपाचे मोटर साईकिल 01 मोबाईल फोन (एप्पल) व 2200/- रूपये लूटे थे । उनके विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर वहाँ से फरार हो गये थे । लूटे गये 2200 रूपये मैंने अपने साथी मनी उर्फ मनीष को दे दिए थे तथा लूटी गयी मोटर साईकिल को मैंने अपनी मौसी के लड़के विशाल को 2000 रूपये में बेच दी थी । लूटी गयी मोटर साइकिल को बेचने के लिये विशाल ने अपने दोस्त विकास के माध्यम से मोटर साइकिल की आरसी के आधार पर फर्जी आधार कार्ड तैयार किया व मोटर साइकिल को दूसरे को बेच दिया । विशाल थाना मसूरी स्थित आकाश नगर में जनसेवा केन्द्र संचालक है ।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर