जनजागरुकता के लिए छात्रों के बीच पहुंची पुलिस

हरिद्वार, 19 फ़रवरी (हि.स.)। साइबर खतरों और सड़क सुरक्षा के संबंध में जनता को जागरूक करने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर आज थाना कलियर पुलिस द्वारा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी बाजूहेड़ी, रुड़की में साइबर संस्कार सेमिनार आयोजित किया।

पुलिस टीम की तरफ से एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने यूनिवर्सिटी के स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सोशल मीडिया अवेयरनेस, साइबर क्राइम एवं आईटी एक्ट के प्रावधानों के बारे में जानकारी देने के साथ ही सड़क सुरक्षा एवं कैरियर बिल्डिंग के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस दौरान टू वे क्यूनिकेशन के अंतर्गत छात्रों की शंकाओं को जानकर उनके निराकरण के संबंध में चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर