कुमाऊं विवि को 'बहु विषयक शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय' से मिला 100 करोड़ रुपये का अनुदान, भट्ट ने जतायी खुशी

नैनीताल, 19 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय को भारत सरकार के ‘बहु विषयक शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय’ द्वारा नयी शिक्षा नीति के तहत 100 करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा हुई है।

इस पर खुशी व्यक्त करते हुए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधमसिंह नगर लोक सभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्र सरकार का आभार जताया है।

भट्ट ने कहा कि इस अनुदान से कुमाऊं विश्वविद्यालय को नई शिक्षा नीति के तहत आपदा प्रबंधन, शहरी विकास, उद्यमिता विकास व उद्यमिता केंद्र आदि 9 नए विषयों को शुरू करने व आधारभूत ढांचा बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही इस अनुदान से कुमाऊं विश्वविद्यालय को नई पहचान मिलेगी।

उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के नेतृत्व में इस अनुदान को प्राप्त करने हेतु बहु विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्व विद्यालय’ के समक्ष दिए गए मॉडल प्रस्तावों के प्रस्तुतीकरण की सराहना भी की, जिसके आधार पर कुमाऊं विश्वविद्यालय को यह अनुदान मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर