दुर्घटनाएं न हो यह आवश्यक : शैलेश तिवारी

देहरादून, 20 फरवरी (हि.स.)। परिवहन विभाग का प्रयास रहता है कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ वाहन संबंधी असुविधाओं को कम किया जाए ताकि दुर्घटनाएं न हों। यह कहना है कि आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी का।

आरटीओ प्रवर्तन तिवारी ने मंगलवार को बताया कि वाहन दुर्घटनाओं के क्रम में गत वर्ष लगभग 1600 से ज्यादा दुर्घटनाएं प्रदेश में देखने को मिलीं। साथ ही साथ सड़क दुर्घटनाओं के कारण 1000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा बैठे। यह स्थिति न तो आम जनता के लिए उचित है और न ही कल्याणकारी शासन के लिए। आरटीओ का हमेशा प्रयास रहता है कि वाहन नियमों कानूनों का पालन करते हुए संचालित कराए जाएं ताकि दुर्घटनाएं न हो।

आरटीओ प्रवर्तन ने कहा कि आरटीओ विभाग की हमेशा कोशिश रहती है कि प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके,इसके लिए आरटीओ विभाग लगातार समय-समय पर चेकिंग अभियान भी चलता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके की तमाम वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं,साथ ही अनियमितताएं पाए जाने पर वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

   

सम्बंधित खबर