महतारी वंदन आवेदनों के सत्यापन में बैंक खाता, आधार लिंक विवरण का करें परीक्षण - प्रकाश सर्वे

जगदलपुर 20 फरवरी(हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे ने महतारी वंदन योजना की ऑनलाइन एंट्री की प्रगति सत्यापन स्थिति की समीक्षा की और कहा कि पात्र-अपात्र की सूची पंचायतों में चस्पा भी करवाया जाना है। आवेदनों के सत्यापन के दौरान बैंक खाता, आधार लिंक का भी विवरण जरूर देंखे।

सीईओ श्री सर्वे ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ब्लॉक स्तर पर प्रगति, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत प्रगति, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा किया। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में पोषण वाटिका निर्माण के संबंध में समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री किसान योजनांतर्गत आधार सिंडिग कार्य को गति देने कहा गया।

शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड तैयार प्रकरण को एक अप्रैल से नए लक्ष्य के साथ कार्य करने पर चर्चा किया गया। उन्होंने खाता सत्यापन संबंधी कार्य को ब्लॉकवार तहसीलदार एवं सभी एसडीएम को प्रगति देने कहा। बीसी सखी में लक्ष्य को बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही जन चौपाल, जनशिकायत, पीजी पोर्टल और समय-सीमा के प्रकरणों पर चर्चाकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर सीपी बघेल सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर