जांजगीर: वायुसेना (अग्निवीर) में भर्ती हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ

Free coaching started for recruitment in Air ForceFree coaching started for recruitment in Air ForceFree coaching started for recruitment in Air ForceFree coaching started for recruitment in Air ForceFree coaching started for recruitment in Air ForceFree coaching started for recruitment in Air Force

कोरबा/जांजगीर-चांपा 20 फरवरी (हि.स.)। भारतीय वायुसेना/थलसेना में (अग्निवीर) भर्ती द्वारा युवाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु अग्निवीर में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन निर्धारित की गई थी। जिसमें इस जिले से 443 युवाओं द्वारा वायु सेना अग्निवीर में भर्ती हेतु आवेदन किया गया है।

जिला प्रशासन जांजगीर चांपा द्वारा उक्त पंजीकृत युवाओं को वायु सेना अग्निवीर की सीईई परीक्षा में लाभ प्राप्त हो सके इस उद्देश्य से निःशुल्क कोचिंग प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा 19 फरवरी 2024 प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक अग्निवीर वायुसेना भर्ती हेतु सीईई के लिए कोचिंग प्रारंभ हो गई है। इच्छुक युवा प्रातः 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा में उपस्थित होकर कोचिंग में शामिल हो सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर