विद्यालय को निपुण बनाने में अनदेखी पर 6 प्रधानाध्यापकों सहित 44 के वेतन पर लगाई रोक

विद्यालय को निपुण बनाने में अनदेखी पर 6  प्रधानाध्यापकों सहित 44 के वेतन पर रोकविद्यालय को निपुण बनाने में अनदेखी पर 6  प्रधानाध्यापकों सहित 44 के वेतन पर रोकविद्यालय को निपुण बनाने में अनदेखी पर 6  प्रधानाध्यापकों सहित 44 के वेतन पर रोकविद्यालय को निपुण बनाने में अनदेखी पर 6  प्रधानाध्यापकों सहित 44 के वेतन पर रोकविद्यालय को निपुण बनाने में अनदेखी पर 6  प्रधानाध्यापकों सहित 44 के वेतन पर रोक

- खंड शिक्षाधिकारी को 6 परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण मिली थीं खामियां

मुरादाबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के छजलैट ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी मोहित कुमार ने दो दिन पहले छह परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था।

निरीक्षण में सामने आई खामियों और इन विद्यालय को निपुण बनाने में अनदेखी पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजित कुमार के निर्देश पर बुधवार को 6 प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज अध्यापकों सहित 44 के वेतन और मानदेय को रोक लगाई गई है। साथ ही इन सभी से जल्द विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए कहा गया है। बीईओ मोहित कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने 2025-26 तक सभी परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने के निर्देश दिए हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

   

सम्बंधित खबर