भगवान अपने से अधिक भक्तों को सम्मान देते हैं : नंद किशोर पांडेय

श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट मुरादाबाद के तत्वावधान में प्रातः कालीन सत्र में श्री माँ पीताम्बरा बगलामुखी देवी महायज्ञ हुआ संपन्न, सायंकालीन सत्र में श्री भक्तमाल कथा। 
श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट मुरादाबाद के तत्वावधान में प्रातः कालीन सत्र में श्री माँ पीताम्बरा बगलामुखी देवी महायज्ञ हुआ संपन्न, सायंकालीन सत्र में श्री भक्तमाल कथा। 
श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट मुरादाबाद के तत्वावधान में प्रातः कालीन सत्र में श्री माँ पीताम्बरा बगलामुखी देवी महायज्ञ हुआ संपन्न, सायंकालीन सत्र में श्री भक्तमाल कथा। 
श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट मुरादाबाद के तत्वावधान में प्रातः कालीन सत्र में श्री माँ पीताम्बरा बगलामुखी देवी महायज्ञ हुआ संपन्न, सायंकालीन सत्र में श्री भक्तमाल कथा। 
श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट मुरादाबाद के तत्वावधान में प्रातः कालीन सत्र में श्री माँ पीताम्बरा बगलामुखी देवी महायज्ञ हुआ संपन्न, सायंकालीन सत्र में श्री भक्तमाल कथा।

मुरादाबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट मुरादाबाद के तत्वावधान में मनोरंजन सदन निकट रेलवे स्टेडियम में सात दिवसीय मां पीतांबरा बग्लामुखी देवी महायज्ञ एवं श्री भक्तमाल कथा के छठे दिन बुधवार को प्रातः कालीन सत्र में श्री माँ पीताम्बरा बगलामुखी देवी महायज्ञ हुआ। अनुष्ठान श्री परिवार पीठाधीश्वर पंडित कृष्णा स्वामी के निर्देशन में आचार्य पंडित कामेश्वर मिश्र ने कराया।

सांध्यकालीन सत्र में श्री धाम मथुरा से पधारे पंडित नंद किशोर पांडेय जी महाराज ने श्री भक्तमाल कथा में कहा कि महाभागवत श्री नाभादास जी महाराज उच्च कोटि के संत हुए है जिन्होंने इस संसार में श्री भक्तमाल ग्रन्थ प्रकट किया। भगवान् के भक्तों के चरित्र इस ग्रन्थ में नाभाजी द्वारा स्मरण किये गए है । इस ग्रन्थ की यह विशेषता है की इसमें सभी संप्रदयाचार्याे एवं सभी सभी सम्प्रदायों के संतो का समान भाव से श्रद्धापूर्वक संस्मरण श्री नाभा जी ने किया है। संत तो प्रियतम के भी प्रिय है , भगवान अपने से अधिक भक्तों को आदर देते हैं।

इस मौके पर हरी गोपाल शर्मा, अमित गुप्ता, अमित सक्सेना, विपिन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, के ए सक्सेना, दिनेश अग्रवाल ने स्वागत किया। इस अवसर पर अरविंद अग्रवाल, व्योम त्रिपाठी, अरुण अग्रवाल, टोनी सहगल, नरेश सक्सेना राजीव अग्रवाल मल्लू, सुधीर श्रीवास्तव, विकास ममगाईं, अतुल सोती, केए सक्सेना, दिनेश अग्रवाल, आशु गुप्ता, मधु बंसल, अंजु सक्सेना, अनुराधा तोमर, अनीता श्रीवास्तव, सुमन सक्सेना, कल्पना शर्मा, भावना अग्रवाल आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल /बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर