चापर में सात मवेशी एवं एक वाहन जब्त

धुबड़ी (असम), 22 फरवरी (हि.स.)। धुबड़ी जिला के शालकोसा पुलिस ने बांग्लादेश में पशु तस्करी रैकेट के खिलाफ छापामारी की। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि अभियान के दौरान में पुलिस ने चापर के चंद्रडिंगा ब्रह्मपुत्र घाट से बीती रात मवेशियों से भरे एक वाहन का पीछा कर जब्त कर लिया। वाहन में 7 मवेशियों को बांग्लादेश की ओर तस्करी के उद्देश्य से लाया गया था।

सात मवेशियों की बरामदगी के साथ ही शालकोसा पुलिस ने बोलेरो वाहन (एएस-26सी-6642) को जब्त कर लिया है। हालांकि, गौ माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धुबड़ी जिला के चापर में गौ तस्करी का गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। रात के अंधेरे में गौ माफिया ब्रह्मपुत्र नद को पार करके मवेशियों को पड़ोसी देश बांग्लादेश ले जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर