पेड न्यूज़, फेक न्यूज़, गलत एवं मिथ्या समाचार के प्रकाशन पर एमसीएमसी कमिटी की रहेगी नजर

पेड न्यूज़, फेक न्यूज़, गलत एवं मिथ्या समाचार के प्रकाशन, प्रसारण पर MCMC कमिटी की रहेगी पैनी नजर

किशनगंज,22 फरवरी(हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक मनोज कुमार रजक की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई।

मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के कार्यों एवं उत्तरदायित्व के संबंध में उपस्थित सभी सदस्यों को विस्तार से जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि यह समिति विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के अलावा केबल नेटवर्क सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुवीक्षण करेगी तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी या राजनीतिक दल के निर्वाचन से संबंधित सभी विज्ञापनों, पेड न्यूज़ निर्वाचन संबंधित समाचारों पर नजर रखेगी। उन्होंने बताया की निर्वाचन आयोग द्वारा सभी माध्यम से विज्ञापन का रेट चार्ट उपलब्ध कराया गया है जिसको जिला के वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, सभी राजनैतिक दलों को भी यह चार्ट उपलब्ध करा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एमसीएमसी समिति पेड न्यूज एवं इससे संबंधित शिकायतों का भी अनुश्रवण करेगी। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणीकरण और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाटएप्स न्यूज़ ग्रुप, फेसबुक पेज, न्यूज़ पोर्टल, केबल टीवी, यूट्यूब चैनल पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में उक्त कमेटी का गठन किया गया है। जिलाधिकारी, जिला एमसीएमसी कमिटी के अध्यक्ष एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पदेन सचिव है।

बैठक में अपर समाहर्ता मनोज कुमार रजक, सूचना जन संपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी, IT मैनेजर, प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

   

सम्बंधित खबर