दोहरीकरण कार्य को लेकर रेल सेवा बाधित,कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्त्तन

पूर्वी चंपारण,22 फरवरी(हि.स.)।पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर-बगहा रेल मार्ग के दोहरीकरण कार्य को लेकर रेल सेवा बाधित है।कई ट्रेनो का मार्ग परिवर्त्तन किया गया है। इस मार्ग पर दो पैसेंजर ट्रेन रक्सौल से मेहसी और सुगौली रक्सौल होकर पाटलिपुत्र के लिए चल रही है।मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज होकर दिल्ली जाने वाली ज्यादातर सुपरफास्ट, पैसेंजर,डेमो,और एक्सप्रेस गाडियां 21 फरवरी से 24 फरवरी तक बंद किया गया है।

बापूधाम स्टेशन अधीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि नरकटियागंज से चमुआ स्टेशन के बीच लाइन दोहरीकरण का कार्य चल रहा है,जिसको लेकर कई ट्रेन के रूट डायवर्ट किये गये है।दिल्ली की ओर से आने जाने वाली गाड़ी कप्तानगंज थावे होकर चलायी जा रही है।वही कई ट्रेन सुगौली से रक्सौल व सीतामढ़ी होकर चल रही है। आगामी 24 फरवरी तक रेल सेवा बाधित रहेगी। 25 फरवरी से सभी ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर