यूपी बोर्ड परीक्षा: 06 कक्ष निरीक्षक की आईडी डाटा गलत, प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश

फतेहपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा गुरुवार से जिले के कुल 117 परीक्षा केन्द्रों में प्रारम्भ हुई है। अपर जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी,सदर व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से रैण्डम आधार पर विद्या निकेतन बालिका इण्टर कॉलेज,रानी कालोनी,सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज आबूनगर, राजकीय इण्टर कॉलेज फतेहपुर एवं सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कॉलेज, रघुवंशपुरम् का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज फतेहपुर में 03 कक्ष निरीक्षकों की आईडी कार्ड पर अंकित उनके द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषय का नाम, शैक्षिक योग्यता तथा हस्ताक्षर गलत पाये गये। सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कॉलेज,रघुवंशपुरम में 03 कक्ष निरीक्षकों की आईडी कार्ड पर अंकित उनके द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषय का नाम तथा शैक्षिक योग्यता गलत पाये गये।

उक्त दोषी कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के लिए परीक्षा केन्द्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देशित कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक को इन कक्ष निरीक्षकों को गलत परिचय पत्र निर्गत किए जाने के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल,नकल विहीन तथा शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु यह अभियान सम्पूर्ण परीक्षावधि में जारी रहेगा तथा जनपद के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पारदर्शी परीक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। समस्त उप जिलाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट को इस सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देश कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/राजेश

   

सम्बंधित खबर